मेघालय: उग्रवादी के एनकाउंटर पर भड़की हिंसा, मुख्यमंत्री के घर फेंके गए पेट्रोल बम; शिलॉन्ग में लगा दो दिन का कर्फ्यू

By: Pinki Mon, 16 Aug 2021 09:38:25

मेघालय: उग्रवादी के एनकाउंटर पर भड़की हिंसा, मुख्यमंत्री के घर फेंके गए पेट्रोल बम; शिलॉन्ग में लगा दो दिन का कर्फ्यू

मेघालय में पुलिस मुठभेड़ में उग्रवादी की मौत के बाद हिंसा का दौर शुरू हो गया है। रविवार को मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के घर पेट्रोल बम फेंके गए हैं। हालांकि, इसमें कोई घायल नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि हमले के वक्त मुख्यमंत्री आवास खाली थी। असम के एक वाहन पर भी हमला किया गया है, इसमें ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। कई इलाकों में पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। दरअसल, 13 अगस्त को चेस्टरफील्ड थांगखियु नाम के उग्रवादी ने समर्पण कर दिया था, लेकिन पुलिस ने उसे एनकाउंटर में मार दिया। पुलिस का कहना था कि 2018 में ब्लास्ट की साजिश इसी उग्रवादी ने रची थी। थांगखियु का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। इसी के बाद हिंसा शुरू हो गई। हिंसा के बाद पुलिस ने एडवाजयरी भी जारी की है। अधिकारियों ने कहा है कि सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट न डालें, जिससे हालात और ज्यादा भड़कें।

एनकाउंटर के विरोध में गृहमंत्री का इस्तीफा

इस बीच मेघालय के गृह मंत्री लहकमन रिम्बुई ने एनकाउंटर के विरोध में इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौप दिया है. इस्तीफे में उन्होंने लिखा कि थांगखियु के घर पुलिस ने छापा मारा और उसके बाद एनकाउंटर में उसे मार दिया। इस दौरान पुलिस ने अपने उसूलों की सीमा लांघ दी। इस घटना से मैं आश्चर्यचकित हूं। इस घटना की स्वतंत्र और न्यायिक जांच की जानी चाहिए।

शिलॉन्ग में 2 दिन का कर्फ्यू

शिलॉन्ग में 2 दिन कर्फ्यू लगा दिया गया है। राज्य के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। ईस्ट, वेस्ट और साउथ खासी हिल्स और री-भोई में इंटरनेट 48 घंटों के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि फिलहाल असम के लोग शिलॉन्ग न जाएं।

शिलांग के जाआव इलाके में रविवार दोपहर अज्ञात लोगों ने मावकिनरोह पुलिस चौकी के एक पुलिस वाहन में आग लगा दी। चौकी के प्रभारी सहित वाहन पर सवार पुलिसकर्मी इस घटना में बाल-बाल बच गए। पूर्व विद्रोही नेता चेरिशस्टारफील्ड थांगख्यू की उनके घर पर पुलिस छापेमारी के दौरान मौत के बाद शिलांग के कुछ हिस्सों में एक असहज शांति देखी गई है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com